Translate

Wednesday, 12 December 2018

राजनीति के कारण तर्कहीन होते लोग

कल से कई लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे पोस्ट देख रहा हूँ जिसमें व्यंग के रूप में ये कहा जा रहा है कि कल से बीजेपी द्वारा हारे हुए राज्यों में पेट्रोल 20 रुपये का मिलने लगेगा, किसानों के कर्ज़ माफ हो जाएंगे, बेरोज़गारी शून्य हो जाएगी और ना जाने क्या क्या। इसी बीच राहुल गांधी के आलू और सोने वाले बयान को भी बार बार याद कर के हँसी उड़ाई जा रही है। लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा जीते हुए तीन राज्यों में अब आलू से सोने वाली फैक्ट्री लगेगी। कोई कह रहा है कि देश की जनता को देश की सुरक्षा और विकास से मतलब नहीं है, उन्हें तो बस मुफ्त की सब्ज़ी, पेट्रोल से मतलब है।
मेरी उन सभी लोगों को एक नसीहत है कि आप इस तरह के जो पोस्ट शेयर कर रहे हैं, कभी उन पर गौर करिए और फिर समझने की कोशिश करिए। आप एक पार्टी की भक्ति में अपनी आंखों पर ऐसी पट्टी लगा चुके हैं कि अब तार्किक बातों से कोसों दूर चले गए हैं।
क्या मध्यप्रदेश में 15 सालों से भाजपा सरकार के शासन में पेट्रोल 20 रुपये का हुआ था? क्या राजस्थान में बेरोजगारी शून्य हो गयी थी? क्या छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ हो गए थे? क्या इन राज्यों में आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री बन गयी थी?
तो इस जनाधार पर इतना व्यंग क्यों! क्या अनंतकाल तक सिर्फ एक ही पार्टी किसी राज्य की किस्मत का निर्धारण करेगी? आप चाहे जिस भी पार्टी के समर्थक हों, आपको इस जनाधार का और उस राज्य के लोगों का सम्मान करना होगा। वो एक पार्टी के राज से त्रस्त हो चुके थे इसलिए उन्होंने परिवर्तन को चुना। उन्हें कांग्रेस में आशा की किरण दिखी। ऐसे में उस जनता के लिए ये कह देना की वो सिर्फ मुफ्त की सब्ज़ी और पेट्रिल चाहते हैं तो ये गलत है।
कांग्रेस से ये अपेक्षा की जाएगी कि वो इन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करे और पहले की सरकार की नाकामियों को खुद में ना शामिल होने दे। आप निराश हैं, झुंझलाए हुए हैं मगर इस झुंझलाहट में बिना सर पैर के तर्क दे कर अपनी अंध भक्ति पर मुहर मत लगवाइए।
जहां तक बात है राहुल गांधी के आलू और सोने वाले बयान की तो आप सबसे अनुरोध है कि गूगल पर सिर्फ इतना सर्च कर लीजिए, Real video of aaloo and sona speech by Rahul Gandhi... आपको मालूम हो जाएगा कि इस स्टेटमेंट के अंत में राहुल कहते हैं कि ये मेरे शब्द नहीं हैं मोदी जी के शब्द हैं।
बिना जाने, बिना परखे आप एक पार्टी के एजेंडा को आगे बढ़ाते जा रहे हैं और आप को पता ही नहीं कि आप भी इस झूट में शामिल हो चुके हैं।
जिस तरह ये जताया जा रहा है कि बीजेपी को वोट ना देकर लोगों ने देश विरोधी काम किया है उससे तो वाकई अब फासीवाद की बू आने लगी है।
उन तीन राज्यों में बीजेपी के हारने या जीतने से जिन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा वो भी बीजेपी के पैरोकार बन कर अपनी तर्क करने वाली शक्ति खो रहे हैं। ये काफी नुकसानदेह है।

1 comment:

  1. Slots Casino (Tulsa) - Mapyro
    A detailed look at the Casino at Slots Casino (Tulsa) and 김포 출장안마 other fun things 진주 출장마사지 to 화성 출장샵 do in South Carolina. Slots Casino 청주 출장안마 (Tulsa). 원주 출장샵

    ReplyDelete